Posted by : Sushil Kumar Tuesday, February 17, 2009


मेरी मुट्ठी में डाल थी माँ ने
कलेवा के संग करुणा के कुछ दाने
और संभालकर रखने की ताकीद की थी।

बाबूजी ने रख दिये थे उसमें
थोड़े रुपये और थोड़ी- सी समझ
जो वक्त-बेवक्त अपने काम आये।

दीदी को खुशहाल घर ब्याहने का सपना,
छोटु को आदमी बनाने का जिम्मा
मेरी तंग मुट्ठी में अपनी-अपनी जगह काबिज़ थे।

पत्नी के उदास चेहरे से झाँकती उम्मीदें,
बच्चों की तुतलाती वर्तनी में फँसी इच्छाएँ
कहीं- न- कहीं मुट्ठी में पुलक रहे थे।

मित्रों के चंद सुझाव,
पड़ोसन की मीठी गालियाँ,
अपने-पराये के दर्द का एक कतरा भी
मुट्ठी में दुबके पड़े थे किसी कोने
और सुगबुगा रहे थे।

पर हर दिन ढीली पड़ रही थी मेरी मुट्ठी।

उँगलियों के खुलते कसाव के बीच
फिसल रही थी जतन से रखी एक-एक चीज़।

कोई तोड़ रहा था चुपके-चुपके
मुट्ठी के अहाते में बने
मेरे सपनों के घरौंदे।

मैं कालचक्र में फँसा, घूमता हुआ
तोल रहा था फिर भी अपनी चीज़ें
और सहेजने का यत्न कर रहा था

मैं कोई कविता नहीं कर रहा भाई,
मैं तो लड़ रहा हूँ आज भी
इस सदी के हत्यारे विचार से
जो मेरी मुट्ठी में घुसपैठ कर रहे हैं
और बटोर रहा हूँ
समय की उल्टी बयार में छितराये--
माँ की करुणा
पिता का भरोसा और
रिश्तों-नातों की गर्माहटें।

{ 6 comments... कृपया उन्हें पढें या टिप्पणी देंcomment }

  1. सुशील भाई,
    यह आपकी बेहद व्यक्तिगत कविता है जो निज़ी से ग्लोबल तक की यात्रा करती है। इस विपर्यय के कालचक्र मे अपनो के भरोसे और अपनी जनता पर विश्वास के सहारे ही जिया जा सकता है।
    बधाई

    ReplyDelete
  2. अपने जीवन के अनुभवों और संघर्षों को आज के सामाजिक परिपेक्ष्य में इस कविता के माध्यम से खूबसूरती से कह गए हैं आप

    ReplyDelete
  3. मैं कोई कविता नहीं कर रहा भाई,
    मैं तो लड़ रहा हूँ आज भी
    इस सदी के हत्यारे विचार से
    जो मेरी मुट्ठी में घुसपैठ कर रहे हैं
    bahut behtareen tarike se aapane apani bat kahi hai.prabhavotpadak hai.
    और बटोर रहा हूँ
    समय की उल्टी बयार में छितराये--
    माँ की करुणा
    पिता का भरोसा और
    रिश्तों-नातों की गर्माहटें।
    mere kyal se kavita ko ye panktiyan poori tarah se kolati hai jisase isaka prabhav kamjor ho raha hai.kavita ka ant is tarah se nahin hona chahiye.
    yah meri rai hai.
    main undertone ki bat kar raha hoon.

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. Sushil ji ki is kavita me antarjagat aur bahirjagat ka dwandwa hai.Jeevan ki visangatiyan aur vidambanaon ka marmsparshi chitran bhi..

    ReplyDelete

संपर्क फॉर्म ( ईमेल )

नाम*

ईमेल आई डी*

संदेश*

समग्र - साहित्य

ताजा टिप्पणियाँ

विधाएँ

संचिका

सुशील कुमार . Powered by Blogger.

- Copyright © स्पर्श | Expressions -- सुशील कुमार,हंस निवास, कालीमंडा, दुमका, - झारखंड, भारत -814101 और ईमेल - sk.dumka@gmail.com -