Posted by : Sushil Kumar Tuesday, March 13, 2012


(हिन्द-युग्म, नई दिल्ली से शीघ्र प्रकाश्य काव्य-संग्रह से - )


माघ-शुक्ला की पंचमी बीत गई
पर वसंत नहीं आया
वह पूछ रहा –
कहाँ आऊँ मैं कि
कैसे आऊँ
बहुत हैरान है वसंत
बहूत परेशान है वसंत 

वह आना चाहता है
वासंती बयार बहाना चाहता है
पर उसे नहीं मिल रही ऋतु
नहीं मिल रहा माहौल
आम्रकुंज की तलाश है उसे 
पर आम्रकुंज नहीं है जिनके खिलते बौरों पर
वह झूम-झूम, इठला-इठलाकर लहरा सके

कहाँ लापता हो गये वे सारी गुल्म-लताएँ-झाड़ियाँ
जिसकी नन्ही-कोमल-अलसाई सी कोपलों की आँखें
खोल देता था धीरे से वह 

कहाँ लुप्त हो गया बंसवाड़ी और बगीचे का हरापन
जो पूरवैया के मादक झोंको से मिलकर
हृदय में मधुर संगीत-सा घोल देता था
बरसों बीत गये वैसी धुन सुने

वसंत ढूंढ रहा चटक भरी फूलों को
जिन्हें चुपके से छूता था वह
और खिलखिलाकर हँस पड़ते थे वे
उन तितलियों को भी
जो अपने ही पंखों के रंगों पर इतराती
एक फूल से दूसरे फूल तक डोलती फिरती थी
लगता था, पूछ रही हो वह कि
तुम्हारे शतदल अधिक सुंदर हैं या मेरे पंख

वसंत को तलाश है उन भौरों का
जो फूलों पर मँडराते हुए सोचते थे कि
उनके गुनगुनाने से ही
ये ज्यादा रंगीन होकर खिलते हैं

वसंत को खोज है
पलाश के उन वृक्षों की 
जिनकी एक-एक डाली पुष्प-गुच्छों से लद जाती थी
तब उसका लाल शोख रंग वसंत को बहुत भाता था

वसंत की चाह बनी हुई है
दूर-दूर तक फैले हुए सरसों के उन खेतों की
जिसकी पीली-सी चादर
जब बिछ जाती थी धरती पर,
थका-माँदा वसंत सुसताना चाहता है
उसके पीले वसन पर
और उसमें एकाकार हो जाना चाहता है

वह चिंता-मगन है और विकल भी  
प्रेमियों के दिलों में उतरने को 
उनकी कानों में फुसफुसाना चाहता है कि
यह मस्ती का मौसम है
अरसे से हृदय के किसी कोने गुप्त पड़े
प्रेम को प्रकट करने का  
झूमने-गाने का   
पर कोई राह नहीं मिल रही उसे

वह पूछ रहा –
मैं कहाँ आऊँ
यहाँ तो सीमेंट के बड़े-बड़े भवन हैं
इनकी दीवारों के बीच मेरी बयार बह नहीं पाती
चहुंदिश ईंट, गारे और सीमेंट की ठोस अट्टालिकाएँ हैं
मेरी बयार उनके पार नहीं जा पाती
उन दीवारों के बीच घुटता हुआ दम तोड़ देता हूँ
उन कोपल पत्तों को कहाँ ढूंढूँ
जिसकी सरसराहटों में मैं गाता-फिरता था
दूर तक फैले खेत और अमराईयाँ कहाँ गये
भौरों का गुनगुन कहाँ गुम हो गया
करंज-कचनार-शाल-पलाश कहाँ चले गये
कहाँ पाऊँ इन उपादानों को
कंक्रीट के जंगल में?



{ 15 comments... कृपया उन्हें पढें या टिप्पणी देंcomment }

  1. बहुत दिनों बाद अच्छी कविता नज़र से गुज़री। आपके कवि से प्रभावित हूँ।
    *महेंद्रभटनागर

    ReplyDelete
  2. [आपकी सुन्दर रचना ने चंद पंक्तियाँ लिखवा लीं]
    वसंत को तलाश लेंगे सब
    पहुँचेंगे खेतों में
    अमराइयों में
    बचे हुए निसर्ग में
    वसंत क्यों व्याकुल हो ?
    यह चिर असन्तोषी मुद्रा

    ReplyDelete
  3. बहुत ही उम्दा प्रभावशाली एवं भावपूर्ण अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  4. सुशील भाई, बहुत दिनों बाद आपकी नई पोस्ट मिली। अच्छा लगा, बधाई नई कविता पुस्तक की और इस कविता की। सुन्दर कविता है आपकी…

    ReplyDelete
  5. आपकी पोस्ट कल 15/3/2012 के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    http://charchamanch.blogspot.com
    चर्चा मंच-819:चर्चाकार-दिलबाग विर्क

    ReplyDelete
  6. बहुत प्रभावशाली

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर कविता.........

    ReplyDelete
  8. भौतिक संस्कृति और आधुनिक होते हम ने पूरे प्राकृतिक रंगों को नष्ट कर दिया है।

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  10. वह आना चाहता है
    वासंती बयार बहाना चाहता है
    पर उसे नहीं मिल रही ऋतु
    नहीं मिल रहा माहौल
    आम्रकुंज की तलाश है उसे
    पर आम्रकुंज नहीं है जिनके खिलते बौरों पर
    वह झूम-झूम, इठला-इठलाकर लहरा सके

    ReplyDelete
  11. manzarkalim1958@gmail.com
    Mar 16 (3 days ago)

    to me
    bhai susheel kumar

    basant kayhwalaysay ap ki kavita pasandai.kavita lambi hai,lekin agar
    lambi na hooti to basant kay itnaydukh par nigah nahi jati, mubarak
    ho.

    manzarkalim

    ReplyDelete

संपर्क फॉर्म ( ईमेल )

नाम*

ईमेल आई डी*

संदेश*

समग्र - साहित्य

ताजा टिप्पणियाँ

विधाएँ

संचिका

सुशील कुमार . Powered by Blogger.

- Copyright © स्पर्श | Expressions -- सुशील कुमार,हंस निवास, कालीमंडा, दुमका, - झारखंड, भारत -814101 और ईमेल - sk.dumka@gmail.com -